Chinese Hawala Scam : Charlie Peng पर ED ने कसा शिकंजा | PMLA case | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 200

Charlie Peng, a Chinese citizen arrested in the hawala racket case, has made headlines. Investigation agencies have also become active. Gradually, the investigative agencies are tightening their grip on Charlie Peng. Now the Enforcement Directorate has also filed a money laundering case against Charlie. Investigative agencies like the Income Tax Department and ED are investigating Charlie Peng and its hawala network.

हवाला रैकेट मामले में गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग सुर्खियों में बना है. जांच एजेंसियां भी अब एक्टिव हो गई है. धीरे-धीरे चार्ली पेंग पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी चार्ली के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है. आयकर विभाग और ED जैसी जांच एजेंसियां चार्ली पेंग और उसके हवाला नेटवर्क को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं.

#CharliePeng #ED #oneindiahindi